New Pension Scheme : न्यू पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हमारी सरकार ने 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाते खोले हैं.
31 July, 2024
New Pension Scheme : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधान परिषद में एलान किया कि
न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) में सरकार ने अपना हिस्सा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. सरकार जब अपना हिस्सा बढ़ाती है तो कर्मचारी भी अपना हिस्सा समय पर देते हैं. अगर कोई कर्मचारी सरकार की किसी योजना में अपना हिस्सा निवेश करता है तो उसको अंतिम वेतन में से 60 प्रतिशत से अधिक पेंशन का लाभ मिलता है.
NPS के लिए 2018 में की गई थी कमेटी गठित
इससे पहले सीएम योगी ने बुधवार को विधान परिषद में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर एक सवाल के जवाब में बताया कि हमारी सरकार ने 8 लाख कर्मचारियों के पेंशन खाता खोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में जब यह योजना का प्रस्ताव हमारे सामने आया तो हमने तत्काल प्रभाव से वित्तीय सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की. इस दौरान विशेषज्ञों और कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि आकलन करने के बाद यह बात समझ में आई कि सरकार और कर्मचारी पेंशन स्कीम में समय से पैसा जमा करें तो रिटायरमेंट होने के बाद कर्मचारी को 60 प्रतिशत से ज्यादा पेंशन प्राप्त हो सकती है.
प्राइवेट बैंक में जमा नहीं होगी पेंशन स्कीम
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2005 में जब न्यू पेंशन स्कीम लागू होने के वक्त जिन 70 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी, उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का ही लाभ मिलेगा. इसके अलावा सीएम योगी ने न्यू पेंशन स्कीम को प्राइवेट बैंकों में जमा करने को लेकर गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैकों में पेंशन का पैसा जमा नहीं होगा, बल्कि सरकार की स्कीम का पैसा राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही जमा करवाना होगा.
यह भी पढ़ें- Tarang Shakti: 51 देशों को भारत दिखाएगा अपनी ताकत, रूस को भी भेजा न्योता