Home International Ismail Haniyeh ही नहीं, Israel ने अबतक हमास-हिजबुल्लाह के बड़े आतंकियों को किया ढेर, देखें पूरी लिस्ट

Ismail Haniyeh ही नहीं, Israel ने अबतक हमास-हिजबुल्लाह के बड़े आतंकियों को किया ढेर, देखें पूरी लिस्ट

by Divyansh Sharma
0 comment
Ismail Haniyeh ही नहीं, Israel ने अबतक हमास, हिजबुल्लाह के बड़े आतंकियों को किया ढेर, देखें पूरी लिस्ट

Israel Hezbollah: दावा किया गया कि इजरायल ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह (Ismail Haniyeh) को मारा गिराया है. इससे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है.

31 July, 2024

Israel Hezbollah: इजरायल बीते 299 दिनों से गाजा (Gaza) में हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है. इसी बीच दावा किया गया कि इजरायल ने हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह (Ismail Haniyeh) मारा गिराया है. इससे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है. दरअसल, शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स शहर में 12 बच्चों की हवाई हमले में मौत हो गई. इजरायल ने इस्माइल हानियेह को ही इस हमले का जिम्मेदार बताया था. इस्माइल हानियेह की हत्या ईरान में की गई है. बता दें कि इजरायल ने अबतक हमास और हिजबुल्लाह के कई सैन्य कमांडरों को ढेर कर दिया है.

फुआद शुकर

हसन नसरल्लाह के दाहिना हाथ माने जाने वाले फुआद शुकर को इजरायली रक्षा बलों ने बुधवार को मार गिराया है. इजरायली रक्षा बलों ने जानकारी देते हुए कहा कि वह शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में हुए 12 बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर था. साथ ही पिछले कुछ वर्षों में कई इजरायली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था. हिजबुल्लाह के अधिकांश उन्नत हथियारों जैसे सटीक-निर्देशित मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइलें, लंबी दूरी की रॉकेट और UAV मिसाइलों की भी जिम्मेदारी फुआद पर ही थी.

यासीन राबिया

27 मई को इजरायली रक्षा बलों ने हमास के चीफ ऑफ स्टाफ यासीन राबिया को ढेर कर दिया. इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास की पूरी आतंकी गतिविधियों का प्रबंधन उसी ने किया था. यासीन राबिया ने ही हमास के आतंकी ठिकानों को पैसे भेजे थे. यासीन राबिया ने इजरायली रक्षा बलों पर हमला किया था.

हुसैन इब्राहिम मेक्की

15 मई को जबुल्लाह के वरिष्ठ फील्ड कमांडर हुसैन इब्राहिम मेक्की को रात में इजरायली एयर फोर्स के विमान हमले में मार गिराया गया. हुसैन इब्राहिम मेक्की इजरायल के घरेलू मोर्चे के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था और वह पहले तटीय क्षेत्र में हिजबुल्लाह की सेना के कमांडर के रूप में काम कर चुका था

मोसाब खलफ

वायुसेना के विमानों ने कुछ समय पहले लेबनान के मीदून इलाके में मोसाब खलफ पर हमला किया और उसे खत्म कर दिया. मोसाब खलफ जमा इस्लामिया आतंकी संगठन का एक वरिष्ठ आतंकी था और उसने इजरायल के खिलाफ कई हमले किए थे.

इस्माइल यूसुफ बाज

इस्माइल यूसुफ बाज हिजबुल्लाह के तटीय क्षेत्र का कमांडर था वह हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा वरिष्ठ अधिकारी था. वह लेबनान के तटीय क्षेत्र से इजरायल की ओर रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चिग में शामिल था. गाजा-इजरायल युद्ध के दौरान उसने इजरायल के खिलाफ कई आतंकी हमलों का आयोजन और योजना बनाई. 16अप्रैल को उसे IDF ने मार गिराया.

यह भी पढ़ें: Hamas Chief Ismail Haniya killed: हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या, इजराइल ने मारने की खाई थी कसम

अली अहमद हसीन

अली अहमद हसीन हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के राडवान बलों का कमांडर था. वह उत्तरी इजरायल में इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. वह वरिष्ठ ऑपरेटिव था और ब्रिगेड कमांडर के बराबर रैंक रखता था. 8 अप्रैल को दक्षिणी लेबनान में IAF के लड़ाकू विमानों से किए गए हमले में उसे मार गिराया गया.

राद थबात और महमूद खलील

गाजा के शिफा हॉस्पिटल में IDF ने 29 मार्च को कई सशस्त्र आतंकियों को मार गिराया था. इनमें वरिष्ठ हमास नेता राद थबात और महमूद खलील जिकजौक शामिल थे. राद थबात को हमास के शीर्ष 10 वरिष्ठ कमांडरों में से एक माना जाता था. वह हमास के सैन्य विंग में मैनपावर के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था.

मारवान इस्सा और गाजी अबू तामा

इजारयली वायुसेना के एक सटीक हमले में 27 मार्ट को मारवान इस्सा नाम का आतंकी मारा गया. वह हमास के सैन्य विंग के उप प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था. वहीं लड़ाकू सहायता स्टाफ का प्रमुख गाजी अबू तामा भी मारा गया था. इजरायल ने उन्हें 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार माना था.

अहमद रैंडोर

जबलिया क्षेत्र में 7 जनवरी को IDF ने 11 कंपनी कमांडरों को मार गिराया. इनमें अहमद रैंडोर नाम का भी आतंकी शामिल था. वह बटालियन कमांडर था.

ममदौह लोलो

4 जनवरी को इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशनल स्टाफ के प्रमुख ममदौह लोलो को उत्तरी गाजा में IAF के हवाई हमलों में मारा गया. उसने इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ अनगिनत हमलों की योजना बनाई और उनका नेतृत्व किया.

इससे पहले नवम्बर 27 को IDF ने हमास के पांच वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया था. हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड का कमांडर अहमद घंडौर, हमास के रॉकेट एरे का प्रमुख ऐमान सियाम, हमास के उत्तरी गाजा ब्रिगेड के उप कमांडर वाएल राजेब, हमास के यहूदिया और सामरिया मुख्यालय में वरिष्ठ ऑपरेटिव फरसन हलीफा और उत्तरी गाजा में लड़ाकू सहायता इकाई के कमांडर राफेट सलमान को भी मार गिराया था.

यह भी पढ़ें: Quad देशों के विदेश मंत्रियों ने की हूती विद्रोहियों के हमलों की निंदा, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा पर भी हुई चर्चा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00