ईडी ने झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव को तलब किया है।
ईडी ने बताया कि साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था इसकी जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के प्रशासनिक, वन, खनन और प्रदूषण नियंत्रण विभागों के साथ ईडी के अधिकारियों ने 20 संयुक्त निरीक्षण किये थे।
इसके बाद ईड़ी ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी और फिर बयान में बताया था कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया था साथ ही राम निवास यादव के कार्यालय से 7.25 लाख रुपये सहित 36.99 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की थी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।