Jahangir Puri House Collapse : दिल्ली के जहांगरीपुरी इलाके में दो मंजिला इमारत के एक हिस्से के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
02 July, 2024
Jahangir Puri House Collapse : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल इलाके में शुक्रवार को एक बिल्डिंग ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मुकेश कुमार (45) घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और वहां उनकी मौत हो गई.
VIDEO | Search and rescue operations underway, fire tenders on spot after a portion of a two-storeyed building collapsed in northwest Delhi's Jahangirpuri area earlier today. pic.twitter.com/CqHJBxlL36
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
इमारत के अंदर फैक्ट्री भी चल रही थी
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला समेत दो लोगों को निकाला गया है, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इमारत में एक कपड़ा फैक्ट्री भी थी. इमारत जब ढही तो उस समय मरम्मत का कार्य चल रहा था. वहीं, सूचना मिलने पर NDRF की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य तेजी चल रहा है. अभी तक मिली जानाकारी के अनुसार दिल्ली अग्निशमन विभाग ने 4 लोगों को बचाया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
दोपहर में आई DFS को इमरजेंसी कॉल
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि करीब दोपहर के 12.51 बजे पर एक इमरजेंसी कॉल आई, जिसके बाद 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य तेजी से किया गया तो धीरे-धीरे मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- Shelter Home में 14 लोगों की मौत पर सामने आई मंत्री आतिशी की अजब सफाई, कहा- ज्यादातर लोग बीमार थे