Israel Hezbollah:भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
02 August, 2024
Israel Hezbollah: हमास (Hamas) नेता इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या के बाद से पूरे मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. बड़े पैमाने पर युद्ध शुरू होने की आशंका है. ऐसे में बढ़ते तनाव को लेकर भारत भी चिंता में हैं. भारत की ओर से पहले लेबनान में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी एडवायजरी जारी की गई थी. साथ ही लेबनान की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी. अब इसी तरह की एडवायजरी इजराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए भी जारी की गई है.
दूतावास की 24×7 हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इजराइल के तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. एडवायजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों ओर से बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन और सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया गया है. एडवायजरी के मुताबिक, भारतीय नागरिक इजराइल में अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित जगह के पास ही रहें. भारतीय दूतावास ने यह भी कहा कि दूतावास मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव पर बारीकी से नजर रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. साथ ही दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई. भारतीय नागरिक +972-547520711 और +972-543278392 के साथ ईमेल- cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं कहा गया कि जिन भारतीयों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वह https://forms.gle/ftp3DEXgJwH8XVRdA लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh की मौत पर तुर्की दूतावास ने किया कांड, भड़का Israel; कहा- इस तरह के काम हम नहीं करेंगे बर्दाश्त
8 अगस्त तक इजराइल के लिए उड़ानें निलंबित
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को एयर इंडिया ने भी 8 अगस्त तक इजराइल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एयर इंडिया की ओर से ‘X’ हैंडल पर जारी एक पोस्ट में कहा गया कि हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को लेबनान में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी एडवायजरी जारी थी. एडवायजरी में कहा गया था कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वहीं लेबनान की यात्रा करने की योजना बना रहे लोग भी सावधानी बरतें. दूतावास ने बेरूत में भारतीय दूतावास की ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: Osama Bin Laden of Gaza: गाजा का ‘ओसामा बिन लादेन’ ढेर, सिर्फ एक हमास नेता बचा, जल्द पूरी होगी इजराइल की कसम