08 January 2024
शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की। हसीना की पार्टी ने 300 सीट वाली संसद में 223 सीटें हासिल कीं। एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 299 सीटों पर ही चुनाव हुये थे। इस सीट पर मतदान बाद में कराया जाएगा।
इस जीत के साथ, शेख हसीना आजादी के बाद बांग्लादेश में सबसे लंबे वक्त तक ओहदे पर रहने वाली प्रधानमंत्री बनने की तरफ कदम बढ़ा रही हैं।
वही विपक्षी दल जातीय पार्टी को 11, बांग्लादेश कल्याण पार्टी को 1 और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की। जातीय समाजतांत्रिक दल और वर्कर्स पार्टी ऑफ बांग्लादेश ने 1-1- सीट जीतीं।
ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी दल बीएनपी, और उसके सहयोगियों ने, चुनाव का जो बहिष्कार किया, उसकी वजह से हसीना की पार्टी के लिए जीत का रास्ता आसान हो गया। बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए चुनाव के दिन हड़ताल की। पार्टी ने शांतिपूर्ण सार्वजनिक भागीदारी कार्यक्रम के जरिए ,अपने सरकार विरोधी आंदोलन को तेज करने की योजना बनाते हुए, चुनावों को फर्जी करार दिया है।
गौरतलब है कि शेख हसीना 2009 से ही बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज हैं। एक तरफा चुनाव में लगातार चौथी बार उन्होनें जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि 1991 में लोकतंत्र की बहाली के बाद से, ऐसा दूसरी बार है, जब वहा सबसे कम मतदान हुआ। फरवरी 1996 के विवादास्पद चुनावों में 26.5 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि बांग्लादेश के इतिहास में सबसे कम है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।