Ayodhya Rape Case: यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
04 August, 2024
Ayodhya Rape Case: अयोध्या (Ayodhya) सामूहिक दुष्कर्म को लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने SP पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का काम रही है. वहीं, SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इस मामले में आरोपियों का DNA टेस्ट कराने की मांग की है.
डिप्टी CM का होना चाहिए नार्को टेस्ट
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की ओर से SP पर लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए SP के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य का नार्को टेस्ट होना चाहिए. इससे यह स्पष्ट होगा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर कौन सस्ती राजनीति कर रहा है. उन्होंने भदरसा में 12 साल की लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.
क्या है मामला?
बता दें कि दुष्कर्म की यह घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा गांव की है. यहां पर एक 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करते रहे. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब इस घटना का पता चला . पुलिस ने मामले में SP के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया है. मोईद खान की बेकरी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है.