Maharashtra Politics: विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी और राज्य की सत्ता में काबिज महायुति के नेताओं के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीति तेज हो गई है.
04 August, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन राज्य की सियासत अभी से गरमाने लगी है. विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी और राज्य की सत्ता में काबिज महायुति सरकार के घटक दलों के बीज जुबानी जंग तेज हो गई है. ताजा हमला शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है. उन्होंने पूर्व सहयोगी से दुश्मन बनी भारतीय जनता पार्टी पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर “पावर जिहाद” करने का आरोप लगाया है. वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला. उधर, वहीं, उद्धव ठाकरे की अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी आलोचना की.
महाराष्ट्र में जीत सकते हैं 160 सीटें : संजय राउत
इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के लिए “विश्वास की भावना” मौजूद है. यह भी कहा कि अगर हम 288 सीटें मैदान में उतारते हैं, तो हम 160 जीत सकते हैं. महाराष्ट्र में ऐसा (अनुकूल) माहौल है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके ‘औरंगजेब फैन क्लब’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ भाजपा नेता को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया. बता दें कि अहमद शाह अब्दाली अफगान राजा था और जिन्होंने पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को हराया था.
फडणवीस और एकनाथ ने उद्धव ठाकरे की निंदा की
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ उद्धव ठाकरे की टिप्पणी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता की “औरंगजेब फैन क्लब” के सदस्य के रूप में साख स्थापित कर दी है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह के लिए इस्तेमाल की गई भाषा से पता चलता है कि वे कितने परेशान हैं, जो उनके बौद्धिक दिवालियापन को भी दर्शाता है.
यहां पर बता दें कि पुणे में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना जैसी योजनाओं की आड़ में मतदाताओं को “रेवड़ी” (मुफ्त उपहार) बांटकर रिश्वत देने का भी आरोप लगाया, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं. फिर आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है.
क्यों शुरू हुआ विवाद ?
केंद्रीय मंत्री शाह ने उद्धव ठाकरे को “औरंगजेब फैन क्लब का मुखिया” बताया था. यह भी कहा था कि उद्धव ठाकरे 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए माफ़ी मांगने वाले लोगों के साथ बैठे थे. जाहिर तौर पर उनका इशारा 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना (अविभाजित) द्वारा BJP से नाता तोड़ने और कांग्रेस और NCP (अविभाजित) के साथ हाथ मिलाकर महा विकास अघाड़ी सरकार बनाने की ओर था.
यह भी पढ़ें : केशव मौर्य ने कहा- SP दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही है, शिवपाल ने डिप्टी CM का नार्को टेस्ट कराने की मांग की