Agra Lucknow Expressway Accident: देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गलत लेन से आ रही एक कार को बचाने में बस एक्सप्रेसवे के किनारे खाई में गिर गई.
04 August, 2024
Agra Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बड़ा हादसा हो गया. इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और कार की टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी. शनिवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गलत लेन से आ रही एक कार को बचाने में बस एक्सप्रेसवे के किनारे 60 फीट खाई में गिर गई. यह हादसा शायद कार ड्राइवर के नींद में होने के कारण हुआ.
उसराहार इलाके की घटना
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नागालैंड लगी नंबर प्लेट वाली एक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी रात करीब 12.45 बजे Etawah जिले में एक्सप्रेसवे पर गलत लेन से आ रही एक कार से डबल डेकर बस की टक्कर हो गई. बस के खाई में गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत दर्दनाक हो गई और वहीं 25 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना इटावा जिले के उसराहार इलाके की है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कार का चालक लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा था, शायद नींद में होने के कारण गलत लेन में आ गया और इतना बड़ा हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: Bihar News : गया और कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहे 5 लोगों की मौत
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को जल्द से जल्द इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बस में करीब 60 लोग सवार थे. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों की ओर से सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर में 3 अभ्यर्थियों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, मुख्य सचिव ने विभागों को दिए सख्त निर्देश