भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पुरष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम कर लिया है। इसमे वरूण तोमर ने 586, अर्जुन सिंह चीमा ने 579 और उज्जवल मलिक ने 575 के साथ भारतीय टीम को कुल 1740 अंक के साथ पहले स्थान पर बनाए रखा।
इस प्रतियोगिता में करीब 26 देशों के लगभग 385 शानदार निशानेबाज पेरिस कोटा हासिल करने के 256 पदक जीतने के लिए जकार्ता की सेनायन निशानेबाजी रेंज में चुनौती खड़ी करेंगे।
इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक के लिए कुल 16 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में चार कोटा हैं जिसमें से अधिकतम तीन भारतीय निशानेबाजों को मिल सकते हैं। इससे पहले भारत ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिता में 13 ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर लिया है। राइफल में सभी कोटा स्थान सुरक्षित हो गए हैं तो वहीं पिस्टल में तीन कोटा हासिल हुए हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।