Majnu ka Tila Facts : दिल्ली विश्वविद्यालय के नजदीक स्थित मजनू का टीला एक ऐसी जगह है जहां आप वीकेंड में घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं. साथ ही यहां का इतिहास काफी रोचक है.
05 August, 2024
Majnu ka Tila Facts : ‘हुस्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को… कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को’. साल 1976 में आई ऋषि कपूर और रंजीता अभिनीत फिल्म ‘लैला मजनू’ का यह मशहूर गाना आपने जरूर सुना होगा. जब कभी प्रेम की बात होती है तो हमारे और आपके जेहन में ‘लैला-मजनू’ का नाम आता है. दिल्ली में ‘मजनू का टीला’ नाम की जगह है. हैरत की बात यह है कि यहां मजनू तो कई होंगे टीला एक भी नहीं है. फिर भी इसका नाम मजनू का टीला कैसे पड़ा? आइये जानते हैं कि क्या है इसके पीछे की कहानी?
कैसे रखा गया ‘मजनू का टीला’ नाम?
ऐसा माना जाता है कि सिकंदर लोदी के शासन काल के दौरान ईरान से मजनू नाम के एक संत आए. वह यहां पर बने एक टीले पर रहते थे. यह पूरा इलाका यमुना नदी के पास था और सूफी संत ‘मजनू’ अक्सर लोगों की मदद किया करते थे. साथ ही लोगों को मुफ्त में नदी भी पार करवाया करते थे. सूफी के आदर और परोपकार वाली भावना देख आम लोगों में उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. इसके चलते स्थानीय लोगों ने इस जगह को ‘मजनू का टीला’ कहना शुरू कर दिया. हालांकि अब उत्तरी दिल्ली के इस इलाके का आधिकारिक नाम न्यू अरुणा नगर कॉलोनी है. बावजूद इसके यंगस्टर्स इसे MKT यानी ‘मजनू का टीला’ ही कहते हैं.
MKT में क्या है फेमस ?
उत्तरी दिल्ली के न्यू अरुणा नगर कॉलोनी यानी ‘मजनू का टीला’ में एक्सप्लोर करने के लिए कई सारी चीजें हैं. ‘मजनू का टीला’ को ‘दिल्ली का नन्हा तिब्बत’ भी कहा जाता है. यहां की तिब्बती मार्केट में दूर-दराज से लोग शॉपिंग करने जाते हैं. यह वीकेंड में दिल्ली में घूमने-फिरने के लिए एक अच्छी जगह है. यह जगह संकरी गलियों के लिए काफी फेमस है. सबसे खास यहां के रूफटॉप कैफे हैं, जो दिल्ली के नन्हे तिब्बत में चार चांद लगाता है. इन कैफेस (Manju Ka Tila Cafes) में स्वादिष्ट व्यंजन के ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां देखें चरार-ए-शरीफ दरगाह की अनदेखी तस्वीरें, हर साल जुलूस में उमड़ती है भारी भीड़
Best Cafes In Manju ka Tila?
अगर आप मजनू का टीला जाएंगे तो यहां के इन फेमस कैफेस में जरूर जाएं. इन सभी कैफेस में आप टेस्टी और तिब्बती फूड भी जरूर ट्राई कर सकते हैं.
कैसी होती है लाफिंग डिश?
‘मजनू का टीला’ लाफिंग डिश के लिए मशहूर है. यहां पर एक मंदिर के बाहर एक छोटी सी दुकान है, लाफिंग एक तिब्बतन फूड होता है, जिसका स्वाद बेहद चटपटा होता है. लाफिंग खाने के लिए लोग यहां दूर-दराज से आते हैं.
यह भी पढ़ें: Chamliyal Mela 2024: भारत और पाकिस्तान की समान आस्था का प्रतीक है ‘चमलियाल मेला’, जानिए पूरा इतिहास