IndiGo Customers: इंडिगो (IndiGo) के CEO पीटर एल्बर्स (Pieter Albers) ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में 7 और अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करने जा रहे हैं.
05 August, 2024
IndiGo Customers: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) चालू वित्त वर्ष में 7 और अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेगी. इसकी जानकारी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स (Pieter Albers) ने सोमवार को दी. मौजूदा समय में इंडिगो अभी रोजाना 2 हजार से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है. 33 विदेशी शहरों सहित 120 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है.
घरेलू बाजार में करीब 61 फीसदी है हिस्सेदारी
बता दें कि इंडिगो की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी करीब 61 फीसदी है. लगभग 975 विमान ऑर्डर पर हैं. जून के अंत में इंडिगो एयरलाइन के पास 382 विमान थे, जिनमें 18 विमान वेट लीज पर रखे गए थे. इंडिगो ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वो जाफना के लिए उड़ानें शुरू करेगी. इंडिगो के ऑपरेशन के 18 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में CEO पीटर एल्बर्स ने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेंगे.
घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस होगी शुरू
प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कम से कम 12 घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस शुरू करने का एलान किया है. पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो में बिजनेस क्लास सीट के लिए बुकिंग की सेवा मंगलवार से शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि नवंबर के मध्य से घरेलू रूटों पर इस सर्विस की शुरुआत कर दी जाएगी.