08 January 2024
झारखंड के धनबाद में रेल कर्मचारी आपनी मांगो को लेकर अनशन पर बैठ गए है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर इन्होनें भूख हड़ताल शुरू की है।
ईसीआरकेयू के प्रवक्ता के मुताबिक धनबाद रेल मंडल के करीब 22,000 से ज्यादा कर्मचारी भूख हड़ताल पर है। कुछ कर्मचारी मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय परिसर में, तो कुछ दूसरी जगहों पर धरने पर बैठै है।
एआईआरएमएफ के क्षेत्रीय सचिव ओपी शर्मा ने कहा, भले ही केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत मिलने वाले फायदों में सुधार के लिए सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया हो, लेकिन सभी कर्मचारी संगठनों ने ये साफ कर दिया है, कि हम पुरानी पेंशन योजना के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। इनकी मांग हैं कि केंद्र सरकार दूसरे राज्यों की तर्ज पर ही पुरानी पेशन योजना को लागू करे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।