Home Politics 2 दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, लखनऊ से जारी हुआ पूरा शेड्यूल

2 दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, लखनऊ से जारी हुआ पूरा शेड्यूल

by Rashmi Rani
0 comment
2 दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी, लखनऊ से जारी हुआ कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

CM Yogi Ayodha Visit: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. सीएम योगी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या जाएंगे.

06 August, 2024

CM Yogi Ayodha Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय अयोध्या दौरे के क्रम में मंगलवार और बुधवार को शहर में ही रुकेंगे. हाल ही में अयोध्‍या में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तुल पकड़ लिया था. इस वारदात का मुख्‍य आरोपी का समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखता है. ऐसे में मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सबसे पहले रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद मंगलवार शाम 4 हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 5.15 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी सर्किट हाउस में बैठक करेंगे और फिर रात में 8.30 से 9 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से मुलाकात करेंगे और फिर यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.

रणनीति को साधने की कोशिश

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद सीएम पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. लगभग दो महीने बाद योगी आदित्यनाथ अयोध्या का दौरा कर रहे हैं तो अब देखने वाली बात यह है कि आखिर BJP किस रणनीति को साधने की कोशिश कर रही है. अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्य आरोपी समाजवादी के नगर अध्यक्ष मोईद खान फिलहाल जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- विधानसभा उपचुनाव से पहले SP को किया जा रहा बदनाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00