Land for Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में ED ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली बार सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.
06 August, 2024
Land for Job Scam: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इसमें 11 आरोपियों के नाम चार्जशीट में शामिल हैं. आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष दायर किया गया, जिन्होंने इस मामले पर विचार के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में 96 दस्तावेज शामिल हैं. इस मामले में 13 अगस्त को सुनवाई होगी. ऐसे में अब लालू यादव और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ सकती है.
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
यह पूरा मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, उस समय लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन अपने और अपने परिवार के नाम करवाई. CBI का भी कहना है कि रेलवे में गई कई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुसार नहीं हैं. CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि इन नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस भी नहीं जारी किया गया था. फिर भी लोगों को रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें : बिहार में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, कई गांव डूबे; लोगों का छूटा आशियाना