Paris Olympics 2024: महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से गोल्ड मेडल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है.
07 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 से एक बुरी खबर सामने आ रही है. महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से गोल्ड मेडल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इस तरह भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले पेरिस ओलिंपिक 2024 में महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था. विनेश फोगट के अयोग्य ठहराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव हैं और सभी के लिए प्रेरणा हैं.
तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला वजन
बता दें कि विनेश फोगाट का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला. अब कंपीटिशन के नियम के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएंगी. इसके बाद उनको सिर्फ 50 kg कैटेगरी में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था. हालांकि, हर रोज मुकाबले से पहले खिलाड़ियों को यह वजन मेंटेन करना पड़ता है. विनेश ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला रेसलर बन गई थीं. इससे पहले महिला रेसलिंग में भारत के लिए साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
रात भर वजन घटाने की कोशिश की
विनेश फोगाट को मंगलवार रात को ही इस बात का पता चल गया था कि उनका वजन ज्यादा है. इसके बाद वह पूरी रात जगती रहीं. अपने वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए रात भर हरसंभव कोशिश भी की. लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. अपने वजन को कम करने के लिए उन्होंने जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग की. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई.