Home Entertainment देशभर में दोबारा रिलीज होगी इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’, 6 साल बाद फिर छाएगा ‘मोहब्बत’ का जादू

देशभर में दोबारा रिलीज होगी इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’, 6 साल बाद फिर छाएगा ‘मोहब्बत’ का जादू

by Preeti Pal
0 comment
देशभर में दोबारा रिलीज होगी इम्तियाज अली की लैला मजनू, 6 साल बाद फिर छाएगा मोहब्बत का जादू

Laila Majnu Re-Release: मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म ‘लैला मजनू’ को दोबारा रिलीज करने का एलान कर दिया है. जानें रिलीज डेट और फिल्म की बाकी डिटेल्स.

08 August, 2024

Laila Majnu Re-Release: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) अब तक कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. इन्हीं में से एक है ‘लैला मजनू’ (Laila Majnu). कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट हुई यह फिल्म फैन्स को काफी पसंद आई. यही वजह है कि अब इम्तियाज ने इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है. एक्टर अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर फिल्म ‘लैला मजनू’ छह साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

कब रिलीज होगी फिल्म

तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘लैला मजनू’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खास कमाई नहीं की, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने फैन्स के दिलों में अपनी जगह जरूर बनाई. अब 6 साल बाद यह फिल्म 9 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में फिर रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म 2 अगस्त को श्रीनगर के सिनेमाघरों में भी दोबारा रिलीज की गई. डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म को दोराबा रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने लिखा- ‘पॉपुलर डिमांड पर लैला मजनू वापस आ गई! आपके प्यार के लिए धन्यवाद जिसने 6 साल बाद फिर से फिल्म को सिनेमाघरों में खींचा!’

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बुलबुल में फिर साथ किया काम

अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने ‘लैला मजनू’ के बाद साल 2020 में फिल्म ‘बुलबुल’ में फिर साथ काम किया. इस नेटफ्लिक्स मूवी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. अविनाश तिवारी को हाल ही में हिट कॉमेडी मूवी ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में देखा गया था. वहीं, तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट रिलीज है ‘बैड न्यूज’. तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एमि विर्क (Ammy Virk) इस वक्त अपनी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः KGF के बाद अब ‘रॉकी भाई’ एक और धमाका, तैयार हो जाइए Toxic के लिए; जानें कब रिलीज होगी Yash की नई फिल्म

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00