Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक सहायक निदेशक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
08 August, 2024
Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ED अधिकारी का नाम संदीप सिंह यादव बताया जा रहा है. ED अधिकारी पर आरोप है कि वह एक ज्वैलर के बेटे को ED में दर्ज एक मामले में राहत दिलाने के लिए रिश्वत ले रहा था.
लाजपत नगर से हुई गिरफ्तारी
बता दें कि CBI ने आरोपी अधिकारी को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है. CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. CBI आरोपी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी और न्यायिक हिरासत की मांग करेगी.
सहायक निदेशक के पद पर था तैनात
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ED हेडक्वॉर्टर में आरोपी अधिकारी असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था. गौरतलब है कि इससे पहले भी CBI ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में भी ED के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. CBI ने दिल्ली के बिजनेसमैन अमन ढल को बचाने के लिए 5 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में ED के एक सहायक निदेशक सहित 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Mumbai Crime News: लड़की को थी पेट दर्द की शिकायत, इलाज के दौरान सामने आई सच्चाई