Wrestler Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अनुशासनहीनता की वजह से हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल पर IOA ने कार्रवाई की है.
08 August, 2024
Wrestler Antim Panghal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हरियाणा (Hariyana) की पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) विवादों में आ गई हैं. दरअसल, पहलवान अंतिम पंघाल ने अपनी बहन को एथलीट विलेज में प्रवेश दिलाने के लिए अपने आई कार्ड का गलत इस्तेमाल किया था. इस मामले में जांच के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने पंघाल और उनकी टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें भारत वापस भेजने का फैसला किया है. ऐसे में खबर है कि अंतिम पंघाल पर ओलंपिक (Olympics) में खेलने के लिए 3 साल का बैन भी लगाया जा सकता है.
क्या है पूरा मामला
ओलंपिक में किए गए अनुशासनहीनता से अंतिम पंघाल ने भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार किया है. बता दें कि महिलाओं की 53 किग्रा कैटेगरी की कुश्ती में अंतिम पंघाल अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गईं थीं. इसके बाद वह होटल चली गईं थीं फिर अंतिम ने अपनी बहन को अपना आई कार्ड देकर खेल गांव जाकर अपना सामान लाने के लिए कहा. उनकी बहन खेल गांव में घुसने में कामयाब हो गईं, लेकिन उन्हें बाहर निकलते समय सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
तुर्की की पहलवान ने अंतिम को हराया
बता दें कि तुर्की की पहलवान येतगिल जेनिप से अंतिम पंघाल 7 अगस्त को 10-0 से अपना मुकाबला हार गईं थी. हार के बाद वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं थीं. ऐसे में ओलंपिक में डेब्यू करने वाली अंतिम पंघाल का कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने का सपना भी टूट गया.
यह भी पढ़ें: गोल्ड का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, अपने फैंस से मांगी माफी