ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ISIS के पुणे मॉड्यूल के एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है.
09 August, 2024
ISIS Terrorist Arrest: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIS) के पुणे मॉड्यूल के एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली-फरीदाबाद बॉडर (Delhi-Faridabad Border) से हुई है. आतंकी के पास से एक अवैध बंदूक और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पूछताछ में आतंकी ने अपना नाम रिजवान अब्दुल हाजी अली बताया है. आतंकी दरियागंज का निवासी है.
आतंकी पर था 3 लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के दरियागंज निवासी रिजवान अब्दुल हाजी अली की गिरफ्तारी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कई VIP लोगों पर हमला करने की फिराक में था. हालांकि, आतंकी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के लगाए थे पोस्टर
बता दें कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. 8 अगस्त को दिल्ली पुलिस के जवानों ने खान मार्केट के पास अलकायदा और खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए थे. दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी किसी बड़ी घटना को करने के फिराक में है.