Paris Olympics 2024: चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीत चुके हैं. देखिए उनकी कुछ तस्वीरें.
09 August, 2024
Paris Olympics 2024: चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीत चुके हैं. नीरज लगातार 2 ओलिंपिक पदक जीतकर पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बने हैं. इस बीच PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी नीरज चोपड़ा के शानदार व्यक्तित्व की सराहना की. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने शोपीस इवेंट में अपने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.
चैंपियन नीरज चोपड़ा
पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक के साथ लगातार दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए.
अरशद नदीम ने रचा इतिहास
भाला फेंक प्रतियोगिता पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रही, जिन्होंने भाला फेंकने के कंपटीशन में गोल्ड जीता और इतिहास रच दिया.
नदीम ने बनाया लक्ष्य ऊंचा
पाकिस्तान के नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में आश्चर्यजनक रूप से 92.97 मीटर की दूरी तय की, जिससे बाकी लोगों के लिए लक्ष्य ऊंचा हो गया, जिसमें चोपड़ा भी शामिल थे.
गोल्ड मेडल से चूके नीरज
इस प्रतियोगिता में नीरज ने अपना बेस्ट दिया और 89.34 मीटर के अपने क्वालीफिकेशन थ्रो में टॉप स्थान हासिल किया, लेकिन यह गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी नहीं था.
चोट पर था ध्यान
प्रतियोगिता के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि जब वह थ्रो के लिए जा रहे थे तो वह काफी हद तक अपनी चोट (एडक्टर निगल) के बारे में सोच रहे थे.
सर्जरी के लिए नहीं था समय
नीरज ने कहा कि जब भी मैं थ्रो करता हूं तो 60-70 प्रतिशत फोकस चोट पर होता है. आज मेरा रनवे अच्छा नहीं था. मेरी गति भी कम थी. मैंने जो कुछ भी किया है वह इस समस्या के साथ किया है. मेरे पास सर्जरी के लिए समय नहीं था. मैं बस खुद को आगे बढ़ा रहा हूं.’
मन की शांति मिली
नीरज ने आगे कहा कि मुझमें बहुत कुछ बचा है. मुझे वह करना है. मुझे लगता है कि मैं यह कर सकता हूं. जब तक मैं वह हासिल नहीं कर लेता, मुझे शांति नहीं मिलेगी.
पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी
नीरज चोपड़ा तीसरे भारतीय और ट्रैक एवं फील्ड में लगातार व्यक्तिगत ओलिंपिक पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.