Wrestler Aman Sehrawat: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को रेसलर अमन सहरावत ने एक और मेडल जिताया है. अमन ने 57 किग्रा कैटेगिरी में रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल मैच जीता. उन्होंने 13-5 से प्यूर्टो रिको के रेसलर को हराया.
10 August, 2024
Wrestler Aman Sehrawat : पेरिस ओलिंपिक 2024 (Wrestler Aman Sehrawat ) में भारतीय खिलाड़ी लगातार उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में 57 किग्रा केटेगिरी रेसलिंग में भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने देश के लिए एक और मेडल जीता है. अमन सहरावत ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. अमन सहरावत ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराते हुए 13-5 से मैच और कांस्य पदक दोनों को अपने नाम किया.
बचपन में गंवा दिया था माता-पिता
भारतीय रेसलर अमन सहरावत के माता-पिता स्वास्थ्य समस्याओं चलते निधन हो चुका है. जब वह केवल 11 वर्ष के थे तभी माता-पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मानसिक रूप से मजबूत अमन सहरावत रेसलिंग को करियर के रूप में चुना तो परिवार ने भी हौसला बढ़ाया.
10 साल की उम्र से रेसलिंग की शुरुआत
हरियाणा के झज्जर जिले के बीरोहार के रहने वाले को अमन सहरावत बचपन से ही रेसलिंग का जुनून था. वह शुरुआत में मिट्टी की कुश्ती में भाग लिया करते थे. जानकारी हैरानी होगी कि उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दाखिला लिया और जुनून के साथ कुश्ती करने लगे.
सुशील कुमार से ली प्रेरणा
अमन सहरावत ने वर्ष 2012 के समर ओलिंपिक में सुशील कुमार की रजत पदक जीत से प्रेरित होकर कुश्ती को अपना पेशा बना लिया और खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया. अब नतीजा दुनिया के सामने है. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 में रेसलिंग में कांस्य पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया. करियर की बात करें तो 2021 में अमन सेहरावत ने अपना पहला नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इसके बाद वर्ष 2022 में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण और अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया.
अमन के नाम हैं कई उपलब्धियां
करियर उम्दा प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022 के एशियाई खेलों में अमन ने 57 किग्रा वर्ग में कांस्य अपने नाम किया. इसी कड़ी में अप्रैल, 2023 में अस्ताना में 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब हुए. इसके अलावा, जनवरी 2024 में अमन ने जाग्रेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में टेक्निकल सुपीरियोरिटी से स्वर्ण जीता और फिर इस्तांबुल में 2024 विश्व कुश्ती ओलिंपिक योग्यता टूर्नामेंट में कोटा स्थान दिलाया.
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें