Noida Police Busted Rave Party: पुलिस ने नोएडा में ‘रेव पार्टी’ का भंडाफोड़ करते हुए मशहूर विश्वविद्यालय के 39 छात्रों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
10 August, 2024
Noida Police Busted Rave Party: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रेव पार्टी की सूचना मिलने पर नोएडा की चर्चित सोसायटी में पुलिस ने छापा मारकर नामी विश्वविद्यालय के 39 छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी 39 छात्रों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एक फ्लैट में पुलिस ने ‘रेव पार्टी’ पर छापा मारा. मौके पर मिले 39 विश्वविद्यालय छात्रों को हिरासत में लिया गया है. इनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं.
मौके पर मिला पार्टी का सामान
यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. बताया जा रहा है कि छात्रों के परिजनों को इस बाबत सूचना दी गई है. खासकर नाबालिग छात्रों को परिजनों को भी पूछताछ में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति व्यक्ति और 800 रुपये प्रति जोड़ा था. इसमें खाने-पीने के लिए अन्य नशे का सामान मौजूद था.
39 छात्र लिए गए हिरासत में
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 में सुपरनोवा आवासीय सोसायटी में ‘रेव पार्टी’ के बारे में शुक्रवार रात सूचना मिली थी. इसके बात एक टीम मौके पर पहुंची और एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के 39 छात्रों को हिरासत में लिया. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, रेव पार्टी से बड़ी संख्या में हरियाणा मार्का शराब की बोतलें और हुक्का समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
800 रुपये में थी कपल की एंट्री
रेव पार्टी में छापामारी के बाबत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों को व्हाट्सएप पर पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति व्यक्ति और 800 रुपये प्रति जोड़ा था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में आगे की जांच की रही है.
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia Live: AAP हेडक्वार्टर पहुंचे मनीष सिसोदिया, थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित