SC/ST Reservation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा.
10 August, 2024
SC/ST Reservation : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरक्षण को लेकर बड़ी राहत दी है. SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने शुक्रवार को उनसे मिलने आए 100 दलित सांसदों को आश्वासन दिया था और देर शाम केंद्र सरकार ने यह घोषणा भी कर दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साफ कहा है कि भीम राव आंबेडकर के दिए संविधान में SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हुई चर्चा
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को लेकर बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि SC/ST आरक्षण का प्रावधान संविधान के अनुरूप ही होना चाहिए. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि NDA सरकरा भीम राव आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से बंधी हुई है.
पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
पीएम मोदी से मिलने आए सभी सासंदों ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू नहीं किया जाए. उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए पीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लागू नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही है. पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है, बल्कि सुझाव दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था ?
बता दें कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति के आरक्षण में कोटे में कोटा दे सकेंगी. कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जाति को जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है. कोर्ट का कहना है कि राज्यों को SC/ST के बीच क्रीमी लेयर की पहचान कर, आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वायनाड दौरा आज, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात