Home RegionalJammu Kashmir J&K News : कठुआ जिले में घूम रहे 4 आतंकियों के हुए स्केच जारी; पहचान बताने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

J&K News : कठुआ जिले में घूम रहे 4 आतंकियों के हुए स्केच जारी; पहचान बताने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम

by Sachin Kumar
0 comment
J&K 4 terrorists roaming Kathua district identified sketch released Rs 20 lakh reward

J&K News : कठुआ जिले के ढोकों इलाके में चार आतंकियों की सूचना मिली है, जिसके पुलिस ने स्केच जारी कर दिए हैं. साथ ही पहचान बताने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

10 August, 2024

J&K News : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों के साथ-साथ पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसके तहत आतंकियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ऊंचे इलाकों में ‘ढोकों’ (मिट्टी के घरों) में चार आतंकियों को देखा गया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को इन चारों के स्केच जारी किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने विश्वनीय सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.

प्रति आतंकी पर रखा 5-5 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, चारों आतंकियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इनकी पहचान बताने पर 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही सूचना/जानकारी देने वाले शख्स का भी गुप्त रखा जाएगा. कठुआ जिले में 8 जुलाई को माचेडी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित पांच सैनिकों की मौत हो गई.

एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी मारे गए

15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकियों के एक समूह ने कठुआ जिले में घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी मारे गए. इसी हमले के चलते कठुआ पुलिस ने चारों आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. फिलहाल, पुलिस ने उनकी तलाश के लिए अभियान जारी रखा है. इससे पहले भी 9 जून को रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे 7 श्रद्धलुओं समेत 9 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. हमले में शामिल आंतकी अभी फरार चल रहे हैं, उनके लिए भी पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Adani के बाद किसका नंबर ? क्या भारत में कुछ बड़ा होने वाला है? Hindenburg कर सकता है चौंकाने वाला खुलासा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00