Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई.
10 August, 2024
Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को भी अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी, जिससे यहां छिपे हुए आतंकी भाग नहीं सकें.
तलाशी दल पर की गई गोलीबारी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आतंकियों द्वारा तलाशी दल पर गोलीबारी की गई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग में गोलीबारी अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, क्योंकि यह संचार की कमी वाला वन क्षेत्र है. हालांकि हम लगातार नजर बनाए हुए हैं.
4 आतंकियों का स्केच जारी
दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को 4 आतंकियों का स्केच जारी किया है. चारों आतंकियों को कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में ‘ढोक’ में देखा गया था. पुलिस ने इनके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि 4 आतंकियों ने मछेरी के सुदूर जंगली इलाके में सेना के गश्ती दल पर हमला किया था. इस हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें : J&K News : कठुआ जिले में घूम रहे 4 आतंकियों के हुए स्केच जारी; पहचान बताने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम