UP Bribe Potatoes : यूपी में एक पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले को निपटाने के लिए रिश्वत के तौर पर 5 किलो आलू की मांग कर दी. इसका ऑडियो वायरल हुआ तो दारोगा जी सस्पेंड हो गए.
10 August, 2024
UP Bribe Potatoes : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दारोगा (sub-inspector) का घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दारोगा सब्जी विक्रेता से रिश्वत में 5 किलो आलू की डिमांड कर रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद SP ने आरोपी दारोगा राम कृपाल को तत्काल सस्पेंड कर दिया. वहीं, जिले में जिसने भी इस ऑडियो को सुना वह पहले तो हंसने लगा, क्योंकि ऐसी डिमांड शायद ही कभी किसी पुलिसवाले ने की हो. हालांकि वायरल ऑडियो में यह पुष्टि नहीं की जा सकती की पुलिसवाले ने आलू की ही रिश्वत मांगी थी या उन्होंने आलू शब्द का उपयोग सिर्फ कोड वर्ड के तौर पर किया था.
सीओ सिटी करेंगे जांच
जब इस मामले की जानकारी जिले के कप्तान अमित कुमार आंनद के पास पहुंची तो उन्होंने मामले में तत्काल जांच कराकर आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था. साथ ही एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी एसआई के मामले की जांच सीओ सिटी कमलेश कुमार को सौंपी गई है.
यह भी पढें : राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन की दी बधाई, बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक गरीबों के हक के लिए हमेशा लड़ेगा