PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केरल के वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का जमीनी और हवाई सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द जाना.
10 August, 2024
PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को केरल पहुंचे. उन्होंने वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद कलपेट्टा में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की.
भूस्खलन से प्रभावित गांवों का किया जमीनी दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी मौजूद थे. उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित गांवों का जमीनी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की.
रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की
कलपेट्टा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिप्टी कमिश्नर सहित दूसरे अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा बैठक की. राहत और पुनर्वास प्रयासों के बारे में जानकारी ली.
मेप्पाडी में राहत शिविरों का किया दौरा
नरेन्द्र मोदी ने मेप्पाडी में बने राहत शिविरों का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों के साथ लगभग आधे घंटे बिताए और उनसे बातचीत की. इनमें दो बच्चे भी शामिल थे. उन बच्चों ने भूस्खलन में अपने परिजनों को खो दिया.
प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया
पीएम मोदी ने इरुवाझिंजी पुझा नदी के उद्गम स्थल पर भूस्खलन वाले स्थान को देखा. इसके साथ ही उन्होंने त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.
इस आपदा में कई लोगों की गई जान
वायनाड में हुए भूस्खलन में 226 लोगों की जान चली गई है. इस त्रासदी में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस त्रासदी में जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है.
पीड़ितों से की बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहत शिविरों में जाकर भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उनको इस आपदा से लड़ने की ताकत दी. प्रधानमंत्री ने भूस्खलन में मरने वालों के लिए 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया.