BJP Tricolour March: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में रविवार से हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी. यह अभियान रविवार (11 अगस्त) से आगामी 13 अगस्त तक चलेगा.
BJP Tricolour March: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) इसके लिए पूरी तैयारी भी कर चुका है. इस बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, BJP की उत्तर प्रदेश इकाई अपने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 11 अगस्त से 13 अगस्त तक राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि BJP विधानसभा क्षेत्र स्तर पर मार्च निकालेगी. यह मार्च 11 अगस्त से 13 अगस्त तक पूरे राज्य के शहरों, गांवों, गलियों और मोहल्लों से होकर गुजरेगा. इसका मकसद लोगों को देशभक्ति का संदेश देना है.
‘राष्ट्र प्रथम’ संदेश को बढ़ावा देगी BJP
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रदेश सह-संयोजक और भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि चौधरी रविवार को सहारनपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा मार्च में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर BJP वर्षों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से ‘राष्ट्र प्रथम’ संदेश को बढ़ावा दे रही है, जिसमें हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगा मार्च निकालने जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल हैं.
मार्च में कौन-कौन होगा शामिल
इस तिरंगा मार्च में प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश, क्षेत्र, जिला, संभाग और बूथ स्तर के पार्टी पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे. इस दौरान सभी नेता और कार्यकारिणी के सदस्य राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलेंगे.