Kishtwar Encounter: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
11 August, 2024
Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार आतंकी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के एक सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इससे पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में मुठभेड़ हुई थी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली थी.
चलाया जा रहा सर्च अभियान
आतंकियों की तलाश के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से पुलिस सर्च अभियान चला रही है. नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है. इलाके में आतंकियों को चारों तरफ से घेरने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है.
दो जवान हुए शहीद
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग जंगल में शनिवार को हुए भीषण मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में घायल हुए 2 नागरिकों में से 1 की मौत हो गई है. जबकि 1 का अस्पताल में इलाज चल रहा है.