JK Election: जम्मू कश्मीर के BJP उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा ने विश्वास जताया है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेगी.
11 August, 2024
JK Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हो सकते हैं. निर्वाचन आयोग चुनावी तिथियों की कभी भी घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग के दौरे के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. जम्मू कश्मीर BJP के उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि BJP विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेगी.
चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव के लिए 132 सदस्यीय राज्य चुनाव प्रबंधन (SEM) समिति की घोषणा कर दी है. सांसद जुगल किशोर शर्मा को BJP ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, असीम गुप्ता को संयोजक और राजीव जसरोटिया, शौकत गयूर अंद्राबी और पवन खजूरिया को समिति का सह-संयोजक नामित किया है.
30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक का समय दिया है. चुनाव आयोग के दौरे के बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में सितंबर तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था.