Crop: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कृषि और बागवानी फसलों की उच्च उपज वाली 109 किस्में जारी की, जिनका उद्देश्य कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है.
11 August, 2024
Crop: नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फसलों की 109 उच्च उपज वाली, जलवायु अनुकूल एवं जैव-सुदृढ़ किस्में जारी कीं. 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी की फसलें शामिल हैं. खेत की फसलों की किस्मों में अनाज, बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास और रेशे वाली फसलें शामिल हैं. बागवानी फसलों में सब्जियों, फलों, बागान फसलों, मसालों, कंद, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में हैं.
उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त होंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उठाये गए इन प्रयासों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित होगी. किसानों को व्यापार करने के नए अवसर प्राप्त होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा से किसानों की आय बढ़ाने के लिए टिकाऊ खेती के तरीकों और जलवायु-अनुकूल तरीकों की वकालत की है. उन्होंने लगातार जैव-सशक्त फसल किस्मों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.
पीएम प्रणाम योजना की गई है शुरू
रासायनिक खादों का खेतों में कम इस्तेमाल करने को लेकर सरकार की ओर से 109 उच्च उपज वाली किस्मों को जारी करना इस दिशा में एक और कदम है. खेतों में रासायनिक खादों के इस्तेमाल को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की है.