Car Washed away in Punjab: पंजाब के होशियारपुर में बारिश की वजह से बड़ा हादसा हो गया. पानी के तेज बहाव में एक इनोवा कार बह गई.
11 August, 2024
Car Washed away in Punjab: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पंजाब में कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से होशियारपुर में बड़ा हादसा हो गया. कस्बा जेजों के पास पानी के तेज बहाव में एक इनोवा कार बह गई. कार में कुल 11 लोग सावर थे. सभी लोग हिमाचल के रहने वाले थे. समाचाक एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 11 लोगों में से 10 लोग पानी में डूब गए तो एक यात्री को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
6 लोगों के शव बरामद
बताया जा रहा है कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश से इनोवा गाड़ी में सवार होकर निकले थे, लेकिन जेजों के चौ में अचानक आई बाढ़ में कार बह गई. फिलहार 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. अन्य चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक यात्री को बचा लिया गया, जिसकी हालत गंभीर बेहद गंभीर है.
राहत व बचाव का कार्य जारी
परिवार के 10 सदस्य पिता सुरजीत भाटिया, माता परमजीत कौर, चाचा सरुप चंद, मासी बंदर व शिनो, बेटी भावना (18) व अंकु (20), बेटा हरमीत (12) और एक ड्राइवर कार में सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक, जब गाड़ी जेजों चौ में से गुजर रही थी तब ही चौ में पानी का बहाव तेज हो गया और उनकी गाड़ी पहले से ही कीचड़ में धंस हुई थी. पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी को भी गाड़ी से बाहर निकले का मौका तक नहीं मिला. फिलहाल राहत व बचाव का कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना, जानिए क्या कहती है IMD की रिपोर्ट