Home RegionalDelhi तिहाड़ जेल से बाहर आते ही Manish Sisodia हुए एक्टिव

तिहाड़ जेल से बाहर आते ही Manish Sisodia हुए एक्टिव

by Divyansh Sharma
0 comment
तिहाड़ जेल से बाहर आते ही Manish Sisodia हुए एक्टिव, AAP नेताओं की बुलाई बैठक; Delhi चुनाव को लेकर होगी चर्चा

Delhi Election: बैठक में AAP पार्टी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बैठक का पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) करेंगे.

11 August, 2024

Delhi Election: तिहाड़ जेल से बाहर आते ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम को 6 बजे मनीष सिसोदिया के आवास पर होगी. दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. बैठक में AAP पार्टी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बैठक का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया करेंगे.

‘केजरीवाल का नाम देश में ईमानदारी का प्रतीक’

बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति में घोटाले से जुड़े मामलों सुप्रीम कोर्ट से उन्हें शुक्रवार को जमानत मिली है. वह 17 महीनों बाद जेल से बाहर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ ने उन्हें CBI और ED दोनों केस में राहत दी है. जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यालय भी पहुंचे थे. कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है. BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में भी एक उदाहरण सेट नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें: पहली बार उपचुनाव में ताल ठोकेगी BSP, मायावती ने संभाला मोर्चा; विरोधी दलों की ‘कमजोरियों’ पर की चर्चा

26 फरवरी को CBI ने किया था गिरफ्तार

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो कानून दुनिया भर में ड्रग माफियाओं और आतंकियों के खिलाफ लगाए जा रहे हैं, अब वही कानून नेताओं, व्यापारियों और आम लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें लंबे समय तक जेल में रखा जा रहा है, ताकि उन्हें जमानत भी न मिल सके. यह तानाशाही है और पूरे विपक्ष को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा. बता दें कि पिछले साल 26 फरवरी को CBI ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी गई थी. अब उन्हें जमानत मिल गई और वह आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: Hindenburg की नई रिपोर्ट में SEBI की चेयरपर्सन को लेकर चौंकाने वाला दावा, माधबी-धवल ने नकारे आरोप; सामने आई अडानी ग्रुप की भी सफाई

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00