Kejriwal On SC : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शाराब नीति घोटाला मामले में CBI द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जमानत मांगी है.
12 August, 2024
Kejriwal On SC : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम ने सोमवार (12 अगस्त) को इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में CBI की तरफ से गिरफ्तारी को भी चुनौती दी है. दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को वैध ठहराया था. मामले से जुड़े एक वकील ने 12 अगस्त को कहा कि मुख्यमंत्री ने शीर्ष अदालत में भी अपील दायर की है.
12 जुलाई को SC ने दी थी अंतरिम जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए पहले निचली अदालत में जाने के लिए कहा था, जिन्हें 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में 20 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. हालांकि, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. उसके बाद 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी.
मनीष सिसोदिया को मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इसी मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत दी है. गौरतलब है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने CBI द्वारा गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी. हालांकि, वहां उन्हें राहत नहीं मिली थी. हाई कोर्ट की तरफ से जमानत के लिए उन्हें निचली अदालत का रुख करने के लिए कहा गया था.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत या चलेगा मानहानि का केस ? सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज; जानिए क्या है पूरा मामला