Delhi Traffic Police Advisory: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त तक कई सड़कों पर डायवर्जन किया गया है.
12 August, 2024
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली यातायात पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इससे नोएडा से दिल्ली आना-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई सड़कों को बंद करने के साथ ही वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्गों का विकल्प दिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त तक कई सड़कों पर डायवर्जन किया गया है. इसके साथ ही 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त तक यानी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की समाप्ति तक नोएडा से दिल्ली में मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों की एंट्री को बंद कर दिया गया है.
कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद ?
- नेताजी सुभाष मार्ग
- लोथियन रोड
- एसपी मुखर्जी मार्ग
- चांदनी चौक रोड
- निशाद राज मार्ग
- एस्प्लेनेड रोड इसकी लिंक रोड
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
- आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बाहरी रिंग रोड मंगलवार सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा. उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्ग को अपनाना होगा.
गीता कॉलोनी पुल भी बंद
इसके साथ ही पूर्व-पश्चिम गलियारे में, वाहन यातायात NH-24, निज़ामुद्दीन खट्टा, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि और बंद रहेंगे. शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिस्टर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे.
भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निज़ामुद्दीन और वज़ीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट के बीच नहीं चलेंगी.
यह भी पढ़ें : Kejriwal ने CBI की गिरफ्तारी पर SC में दी चुनौती, कथित शराब नीति घोटाला मामले में मांगी जमानत