Maggi Masala Makhana: आज हम आपके लिए मैगी मसाला मखाना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक आपकी इंस्टेंट भूख को तुरंत शांत कर देता है.
12 August, 2024
Maggi Masala Makhana Recipe: कई लोगों को डिनर करने के बाद भी आधी रात को भूख सताने लगती है. ऐसे वो चिप्स, पेस्ट्री या फ्रिज में रखी हुई कोई भी चीज खा लेते हैं. लेकिन ये नाइट मंचिंग सेहत के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती. ऐसे कुछ हेल्दी बनाकर खाया जाए तो बेहतर होगा. आज हम आपके लिए मैगी मसाला मखाना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक आपकी इंस्टेंट भूख को तुरंत शांत कर देता है. आइए जानते हैं चटपटा मैगी मसाला मखाना बनाने की रसिपी.
मैगी मसाला मखाना बनाने के लिए सामग्री-
मखाने 100 ग्राम
देसी घी 1 चम्मच
मैगी मसाला 1 पैकेट
ऐसे बनाएं मैगी मसाला मखाना
- सबसे पहले एक बाउल में 100 ग्राम मखाना निकाल लें.
- अब एक कड़ाही में देसी घी डालकर पिघलाएं.
- फिर इसमें मैगी मसाला के 2 पैकेट डालें और 2 मिनट तक भून लें.
- अब इसमें मखाना डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
- बस तैयार है आपका टेस्टी मैगी मसाला मखाना.
- अगर आप चाहें तो इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मागर्म चाय का मजा दोगुना कर देंगे क्रिस्पी Potato Rings, ये रही Easy रेसिपी