Rani Mukerji-Karan Johar: बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी और करण जौहर को ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट में शामिल होने का मौका मिला है.
12 August, 2024
Rani Mukerji-Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर को ऑस्ट्रेलियाई पार्लियामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है. दरअसल, दोनों 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (IFFM) से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि 15 से 25 अगस्त तक मेलबर्न में होने वाले IFFM में अलग-अलग तरह की फिल्में दिखाई जाएंगी. साथ ही यहां भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा. इस बीच रानी और करण 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की संसद में भाषण देंगे.
करेंगे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व
इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई संसद के सदस्य और मंत्री शामिल होंगे, जो भारतीय सिनेमा के ग्लोबल इफेक्ट के बारे में बात करेंगे. इस बारे में रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह हमारी इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर शाबित होगा. इसके अलावा सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक रिश्तों के बारे में बात करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी’.
वहां जाना सम्मान की बात
वहीं, करण जौहर ने कहा कि इंडियन सिनेमा की जर्नी का जश्न मनाने के लिए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह देखना शानदार होगा कि हम जो कहानियां बनाते हैं, वे कितनी दूर तक जाती हैं. मैं इसके लिए सदन और संसद के सदस्यों का आभारी हूं. आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिन्हें करण जौहर ने ही डायरेक्ट किया था.
यह भी पढ़ेंः KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अब होंगे ज्यादा मालामाल, 7 नहीं अब इतने करोड़ होगी इनाम की राशि