Hindenburg Report: मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कहा कि भारतीय बाजार पर इसका ज्यादा असर नहीं देखा गया. उन्होंने कहा कि सेंसेक्स का नीचे आना एक सामान्य गतिविधि है.
12 August, 2024
Hindenburg Report: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिसर्च की नई रिपोर्ट आने के बाद से भारतीय बाजार में खलबली मचने की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि इस रिपोर्ट का बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखाई पड़ा. मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह (Sunil Shah) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि सेंसेक्स (Sensex) में केवल 200 अंकों की गिरावट आई है, जोकि यह सामान्य उतार-चढ़ाव है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट की वजह से शुरुआत में भले ही अडाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बाजार पर इसका लंबे समय तक असर नहीं दिखा.
बाजार ने रिपोर्ट को किया खारिज
मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह के साथ-साथ कई बाजार विशेषज्ञों ने माना कि हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट से भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं देखा गया. मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि मुझे सेंसेक्स को देखते हुए लग रहा है कि इस रिपोर्ट को बाजार ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सेंसेक्स का नीचे आना एक सामान्य गतिविधि है. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ेगा हम बाजार को सकारात्मक होते देख सकते हैं.
अडाणी समूह के शेयरों को हुआ था नुकसान
बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट में SEBI की प्रमुख माधबी बुच (Madhabi Butch) के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह से जुड़ी कंपनियों के शेयर 17% तक गिर गए. हालांकि, यह बिकवाली ज्यादा देर नहीं देखी गई. धीरे-धीरे खरीदार लौटने लगे, जिससे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौट आया.