UP Bypoll Election: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों के लिए चुनाव प्रभारियों के नाम का एलान किया है.
12 August, 2024
UP Bypoll Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bypoll Election) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. SP ने PDA रणनीति को ध्यान में रखते हुए 6 सीटों के लिए चुनाव प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है. इनमें SP के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवपाल यादव को मिली कटेहरी विधानसभा सीट
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी सांसद अवधेश प्रसाद और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को दी गई है. सांसद वीरेंद्र सिंह को मंझवा सीट और पूर्व मंत्री चंद्र देव यादव को करहल सीट की जिम्मेदारी मिली है. कौशाम्बी से विधायक इंद्रजीत सरोज को फूलपुर सीट की जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी बनाया गया है. विधायक राजेंद्र कुमार को सीसामऊ सीट जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.
10 सीटों पर होना है विधानसभा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने फिलहाल अभी तक कोई तारीख जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां भी उपचुनाव होने की संभावना है. 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार बने विधायकों की जीत के बाद खाली हुई हैं. वहीं एक सीट पर विधायक के सजायाफ्ता होने के बाद उपचुनाव होना है. विधानसभा का उपचुनाव कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और मीरापुर सीट पर होना हैं. वहीं, गाजियाबाद, मझावां, खैर, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी पर भी चुनाव होगा.