Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो(छुट्टी) मिल गई है. 21 दिनों तक राम रहीम सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा में डेरा आश्रम में ठहरेगा.
13 August, 2024
Gurmeet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और दुष्कर्म मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो(छुट्टी) मिली है. फरलो मिलने के बाद राम रहीम सिंह मंगलवार को जेल से बाहर आ गया. अधिकारियों ने बताया कि अपनी अस्थायी रिहाई अवधि के दौरान राम रहीम सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा में डेरा आश्रम में ठहरेगा. 21 दिनों तक इसी आश्रम में राम रहीम रहेगा, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.
हाई कोर्ट में की थी अपील
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा सिंह की अस्थायी रिहाई के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की याचिका का निपटारा किए जाने के कुछ दिनों बाद सिरसा मुख्यालय वाले डेरा संप्रदाय प्रमुख को अस्थायी रिहाई की अनुमति दी गई थी. हाई कोर्ट ने कहा 9 अगस्त को कहा था कि डेरा प्रमुख की अस्थायी रिहाई की याचिका पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा बिना किसी मनमानेपन या पक्षपात के विचार किया जाना चाहिए.
आखिरी बार 50 दिनों के पैरोल पर आया था बाहर
बता दें कि 19 जनवरी को छठी बार राम रहीम सिंह 50 दिनों की पैरोल पर बरनावा आश्रम आया था. जहां वह अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और परिवार के लोगों के साथ रहा. वहीं, अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विराजमान को लेकर एक गाना भी लॉन्च किया था. मालूम हो कि अपने दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में साल 2017 में उसे 20 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी. हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में राम रहीम सिंह तब से ही बंद है.
यह भी पढ़ें : कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर देशभर में प्रदर्शन, OPD समेत प्रभावित रहेंगी यह सेवाएं