Sridevi Birth Anniversary: जन्मदिन पर दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनके चाहने वाले याद कर रहे हैं. आइए श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं कुछ अनसुनी बातें.
13 August, 2024
Sridevi Birth Anniversary: अपने दौर की खूबसूरत और काबिल अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह बॉलीवुड की ‘चांदनी’ बनकर हमेशा फैन्स के दिलों पर राज करती रहेंगी. दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी का बर्थ डे मनाया जा रहा है. उनकी कई फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में हुई है और यही वजह है कि श्रीदेवी का दिल्ली से खास जुड़ाव रहा है.
था दिल्ली से खास लगाव
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी एक फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली आईं थीं. इसी दौरान उन्हें पता चला कि मुगलों की बेगम चांदनी रात में शाही पालकी में सवार होकर चांदनी चौक जाती थीं और वहां से बेशकीमती कपड़े खरीदती थीं. इतना जानने के बाद श्रीदेवी चांदनी चौक से खरीदारी करने निकल पड़ीं. वहां की साड़ी, लहंगे और बाकी के कपड़े उन्हें इतने पसंद आए कि दिल्ली आने पर वो खूब सारी शॉपिंग किया करती थीं.
पसंद थे यहां के लहंगे
दिल्ली के एक जानकार और इतिहासकर आरवी स्मिथ का कहना है कि श्रीदेवी को पुरानी दिल्ली का लाल किला तो पसंद था ही साथ ही हवेलियां भी बहुत पसंद थीं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की कुछ दुकानों का सामान श्रीदेवी को इतना भा गया था कि कई सालों तक उन्होंने यहीं से खरीदारी की. वह दिल्ली की खान मार्केट से बिजली के सजावटी सामान खरीदती थीं. उन्होंने दिल्ली के छतरपुर स्थित शर्मा फर्म से ग्लास, ग्लास सैंडल, ब्रॉस आइटम और झूमर खरीदे थे. दुकानदारों का कहना है कि श्रीदेवी बहुत हंसमुख और मिलनसार थीं.
दिल्ली को मानती थीं लकी
श्रीदेवी अपने लिए दिल्ली को बहुत लकी मानती थीं. उनकी फिल्मों डायलॉग और सीक्वेंस में दिल्ली का जिक्र जरूर होता था. जब श्रीदेवी ने सालों बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया तो उनकी फिल्म ‘मॉम’ दिल्ली के रंग में रंगी हुई थीं.