Paris Olympics 2024: भारत के अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. जिसके बाद उनके कुश्ती कोच महाबली सतपाल ने दावा किया कि वो लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में गोल्ड मेडल के हकदार होंगे.
13 August, 2024
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इस ओलिंपिक में भारत ने कुल छह मेडल अपने नाम किए हैं. जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल हैं. नीरज चोपड़ा, मनु भाकर समेत अमन सहरावत जैसे खिलाड़ियों ने पेरिस ओलिंपिक में भारत का सीना गर्व से ऊंचा किया. साथ ही इन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्रेज किया. अब इसी कड़ी में भारत के अमन सहरावत के कुश्ती कोच महाबली सतपाल ने एक दावा किया है.
‘ब्रॉन्ज नहीं, मिलेगा गोल्ड’
पेरिस ओलिंपिक 2024 में अमन सहरावत ने कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है. इस पदक के साथ उन्होंने भारत की मेडल टैली में एक और पदक का इजाफा किया. जिसे लेकर खिलाड़ी के कोच ने दावा करते हुए कहा कि अमन सहरावत लॉस एंजेलिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल के हकदार जरूर बनेंगे.
‘Los Angeles Olympic में भारत का होगा गोल्ड’
कुश्ती कोच महाबली सतपाल ने दावा किया है कि पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य विजेता पहलवान अमन सहरावत लॉस एंजेलिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के मजबूत दावेदार हैं. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और कुश्ती कोच महाबली सतपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पहलवान अमन सहरावत 2028 में एलए ओलिंपिक में स्वर्ण पदक के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभरेंगे. महाबली सतपाल प्रसिद्ध छत्रसाल स्टेडियम से अमन सहरावत के गुरु भी हैं. उन्होंने 21 साल के अमन सहरावत के पेरिस खेलों में ओलंपिक पदक जीतने पर खुशी जताई.
अमन सहरावत ने तोड़ा पीवी सिंधु का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अमन सहरावत ने 21 साल और 24 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पीवी सिंधु के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. सिंधु ने रियो 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीतते समय 21 साल, एक महीना और 14 दिन की थीं. इसके साथ ही अमन ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत के सबसे कम उम्र के पदक विजेता बन गए हैं.
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 में इन खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन, देखिए शानदार तस्वीरें