Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैर-अनुसूचित फ्लाइट (Non-Scheduled Flight) दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भर पाएगी. साथ ही लैंडिंग की भी अनुमति नहीं होगी.
13 August, 2024
Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गैर अनुसूचित फ्लाइट (Non-Scheduled Flight) की दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों की अनुमति नहीं दी जाएगी. 15 अगस्त के दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक अनुसूचित एयरलाइनों और निजी जेट परिचालनों की गैर-अनुसूचित उड़ानों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे. अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अनुसूचित फ्लाइट का परिचालन जारी रहेगा. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है.
लैंडिंग की नहीं होगी अनुमति
दिशा-निर्देशों में दी गई अवधि के दौरान गैर-अनुसूचित उड़ानों के लिए कोई लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, अनुसूचित उड़ानों के साथ-साथ भारतीय वायुसेना, BSF और सेना के विमान-हेलीकॉप्टरों को छूट दी गई है. साथ ही अधिकारी ने बताया कि राज्य के स्वामित्व वाले विमान, राज्यपाल या मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया समय मिशन और तत्काल चिकित्सा निकासी करने वाली उड़ानों को भी प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
वैमानिकी सूचना सेवा ने जारी किया नोटम
इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अंतर्गत आने वाली वैमानिकी सूचना सेवा (AIS) ने एक नोटम (एयरमैन को नोटिस) जारी किया है. नोटम एक प्रकार का नोटिस होता है, जिसमें उड़ान संचालन करने वाले सहकर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है.
यह भी पढ़ें- चीन ने फिर दिया धोखा, UN में भारत ने उठाई बदलाव की मांग; कहा- जिम्मेदारियों को पूरा करने में फेल UNSC