Amrit Udyan Mahotsav : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को अमृत उद्यान महोत्सव का शुभारंभ करेंगी. 16 अगस्त से आम जनता के लिए अमृत उद्यान को खोल दिया जाएगा.
14 August, 2024
Amrit Udyan Mahotsav : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को अमृत उद्यान महोत्सव का शुभारंभ करेंगी. अमृत उद्यान को 16 अगस्त से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह दूसरी बार होगा जब अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इस बार अमृत उद्यान में पत्थर का अबेकस, ध्वनि पाइप और संगीत दीवार प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी.
कैसे करें प्रवेश की बुकिंग
अमृत उद्यान में प्रवेश की बुकिंग निःशुल्क है. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. अमृत उद्यान की बुकिंग के लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके आलवा गेट नंबर 35 के बाहर ‘वॉक-इन आगंतुकों’ के लिए रखे गए स्वयं सेवा कियोस्क के जरीए भी बुकिंग कर सकते हैं.
क्यों खास है अमृत उद्यान?
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. अमृत महोत्सव के तहत इस गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया गया. अमृत उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब की कई दुलर्भ किस्में मौजूद हैं, जो काले, नीले और हरे इत्यादि रंग के हैं. इस गार्डन में कई किस्मों के गुलाब भी हैं, जिसके कारण इसे विश्व के सबसे अच्छे उद्यानों में से एक माना जाता है.
अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन क्यों कहा जाता था ?
अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा के रूप में देखा जाता है. साल 1917 में अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) का डिजाइन तैयार किया था और 1928-1929 में उद्यान में पौधारोपण किया गया. बता दें कि अमृत उद्यान को ताजमहल के बगीचों, जम्मू-कश्मीर के बगीचों से प्रेरित हो कर बनाया गया है. इसी वजह से इसका नाम मुगल गार्डन रखा गया था.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024 : दिल्ली एयरपोर्ट पर गैर-अनुसूचित फ्लाइट नहीं भर पाएगी उड़ान, टेक-ऑफ की भी नहीं होगी अनुमति