Independence day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में बांग्लादेश के हालात पर भी बात की. पीएम ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही वहां हालात सामान्य हो जाएंगे.
15 August, 2024
Independence day 2024: पूरा देश गुरुवार(15 अगस्त) को आजादी का पर्व मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. अपना संबोधन में पीएम मोदी ने बांग्लादेश के हालात पर भी बात की. पीएम ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही वहां हालात सामान्य हो जाएंगे.
बांग्लादेश में जल्द ही सुधरेगी स्थिति : PM Modi
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आशा करता हूं कि बांग्लादेश में स्थिति जल्द ही सुधरेगी. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हमेशा बांग्लादेश की वृद्धि और विकास का समर्थक रहेगा. भारत हमेशा यहीं चाहता है कि पड़ोसी देश समृद्धि और शांति की राह पर आगे बढ़ें. हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं : PM Modi
प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा कि एक पड़ोसी देश होने का नाते बांग्लादेश में जो भी हो रहा है, उससे बहुत चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार होगा. पीएम ने कहा कि हम बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं देना जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें : Independence Day 2024 Celebration : पीएम मोदी बोले- 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया