Rakhi Birthday: राखी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा को गुलजार किया. ‘दाग़’, ‘शर्मीली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘कभी-कभी’, ‘तपस्या’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘बसेरा’ जैसी फिल्मों में काम किया.
15 August, 2024
Rakhi Birthday: ‘आपने कभी अपनी आंखें देखी हैं? जहां देखती हैं एक रिश्ता कायम कर लेती हैं.’ ‘कभी कभी’ फिल्म का यह डायलॉग सागर सरहदी ने राखी (Rakhi) की आंखों को ही देखकर लिखा होगा. राखी मतबल लरजती और कशिश भरी आवाज जिनका मुकाबला बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) के साथ ही हो सकता था. कई लोगों के लिए राखी की पहचान ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे’ तक ही सीमित है. लेकिन 30 सालों तक राखी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा को गुलजार किया. ‘दाग़’, ‘शर्मीली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘कभी-कभी’, ‘तपस्या’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘बसेरा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया. मगर इतनी सक्सेसफुल होकर भी राखी मुंबई से दूर अकेली एक फार्महाउस में रहती हैं.
सब्जियां उगाती हैं राखी
मशहूर गीतकार और शायर गुलजार की पत्नी राखी किसी किसान की तरह सब्जियां उगाती हैं, उनके फार्म पर ना जानें कितने किस्म के कुत्ते और बिल्लियां रहते हैं. राखी उन्हें बड़े प्यार से रखती हैं. आज आजादी के 78वें जश्न के साथ राखी अपने 77वें जन्मदिन का जश्न भी मना रही होंगी. ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.
आजादी के दिन हुईं पैदा
15 अगस्त 1947 यानी देश की आजादी के दिन पैदा हुईं राखी (Rakhi) का जन्म पश्चिम बंगाल के रानाघाट में हुआ था. बंटवारे से पहले वहां उनके पिता का जूतों का कारोबार था. लेकिन बाद में वह पश्चिम बंगाल के रानाघाट में आ बसे. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि राखी बचपन में साइनटिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
यह भी पढ़ेंः Salman Khan की मौजूदगी में टूट गई 41 साल पुरानी ‘दीवार’