Rakhi: 3 सालों में ही राखी ने ‘दाग’, ‘ब्लैकमैल’, ‘आंखों आंखों में’, ‘हीरा पन्ना’, ‘जानवर और इंसान’ और ‘जोशीला’ जैसी कई फिल्में कर डालीं.
14 August, 2024
Rakhi: सब जानते हैं कि राखी मशहूर लेखक गुलजार की पत्नी हैं, लेकिन यह बात कोई-कोई ही जानता है कि 16 साल की उम्र में राखी की पहली शादी हो चुकी थी. फिल्म मेकर अजॉय बिस्वास से उन्होंने अरेंज मैरिज की थी. अजॉय ने ‘समझौता’, ‘संबंध’ और ‘भाग्य चक्र’ जैसी फिल्में बनाईं. हालांकि, राखी की पहली शादी नाकाम रही और सिर्फ 2 साल में ही अजॉय के साथ उनका रिश्ता टूट गया. शादी टूटी तो राखी का दिल भी टूट गया और उस टूटे दिल को लेकर उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला लिया. पहले उन्होंने कुछ बांग्ला फिल्मों में काम किया. वाकई में उनकी किस्मत तब पलटी जब राजश्री प्रोडक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या (सूरज बड़जात्या के दादा) ने राखी को धर्मेंद्र के साथ अपनी फिल्म जीवन मृत्यु के लिए साइन किया. यह फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई और हिट रही. इसके बाद राखी ने चुनिंदा मगर कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
3 सालों में ही बन गईं स्टार
3 सालों में ही राखी ने ‘दाग’, ‘ब्लैकमैल’, ‘आंखों आंखों में’, ‘हीरा पन्ना’, ‘जानवर और इंसान’ और ‘जोशीला’ जैसी कई फिल्में कर डालीं. इतने कम वक्त में बड़ी सफलता कुछ ही लोगों को मिलती है और राखी ने यह कामयाबी हासिल कर ली थी. मगर राखी ने करियर के पीक पर पहुंचकर ऐसा फैसला लिया जिसका किसी को अंदाजा नहीं था और वो था गुलजार से शादी करना.
जब जुदा हुईं गुलजार और राखी की राहें
गुलजार राखी की खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने थे. राखी भी उन्हें पसंद करने लगीं. उस वक्त गुलजार तोहफ़े में राखी को साड़ियां दिया करते थे. जब उन्होंने राखी से शादी करने की ख्वाहिश जताई तो एक्ट्रेस ने भी हां कर दी. 15 मई, 1973 में राखी और गुलजार ने शादी की. सुनील दत्त ने इस शादी में राखी का भाई बनकर फर्ज सभी फर्ज निभाए. एसडी बर्मन और जीपी सिप्पी के परिवार ने इस शादी में बड़ी भूमिका निभाई. उस शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर दिलीप कुमार और राजेश खन्ना तक सभी बड़े कलाकार शामिल हुए थे. जिस साल शादी हुई उसी साल दोनों एक बेटी के माता-पिता बने जिसका नाम मेघना रखा. तब तक सब ठीक था लेकिन फिर एक साल बाद ही गुलजार और राखी की राहें जुदा हो गईं, लेकिन बीते 51 सालों में गुलजार और राखी ने अलग रहकर भी हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया.
यह भी पढ़ेंः अकेली है मगर ‘गुलजार’ है राखी की जिंदगी