70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं किन-किन कलाकारों को मिला अवॉर्ड.
16 August, 2024
70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का एलान हो चुका है. आज यानी 16 अगस्त, 2024 को फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को सम्मानित किया. अवॉर्ड की घोषणा फीचर फिल्म जूरी के चीफ राहुल रवैल ने की. ऐसे में जानते हैं किन कलाकारों ने बाजी मारी.
इन बॉलीवुड स्टार को मिला अवॉर्ड
फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. वहीं, नीना गुप्ता को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी.
कांतारा का जलवा
ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ को यह सम्मान दिया गया. आपको बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब किसी साउथ फिल्म स्टार को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इससे पहले अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
ब्रह्मास्त्र भी नहीं पीछे
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी जलवा दिखा. इस फिल्म के लिए गीतकार प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया.
मनोज बाजपेयी
फिल्म ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज बाजपेयी ने स्पेशल मेंशन अवॉर्ड जीता. इस फिल्म में अमोल पालेकर और शर्मिला टैगोर भी अहम भूमिका में थे.
KGF 2
सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. साथ ही फिल्म को बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी के लिए भी अवॉर्ड दिया गया.
Ponniyin Selvan: 1
मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्निन सेलवनः 1’ के लिए AR रहमान ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता. इस फिल्म को बेस्ट तमिल फिल्म का भी खिताब दिया गया.