Home National मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए Railway ने बनाया ये प्लान, NCR क्षेत्र के अन्य इलाके भी होंगे कवर

मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए Railway ने बनाया ये प्लान, NCR क्षेत्र के अन्य इलाके भी होंगे कवर

by Sachin Kumar
0 comment
Railways made this plan to control mosquitoes, other areas of NCR region will also be covered

Delhi Railway Division : रेलवे ट्रैक के किनारों पर मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने एक नायाब तरीका निकाला है. रेलवे ने मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई, जिसके माध्यम से डेंगू के खतरे को कम किया जाएगा.

16 August, 2024

Delhi Railway Division : मानसून आने के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में डेंगू और चिकनगुनिया (Dengue and Chikungunya) का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बीमारी को रोकने और इसे खत्म करने के लिए रेलवे ने एक नई मुहिम के तहत विशेष ट्रेन ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स’ शुरू की है. शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी किया गया. इस नोट के अनुसार, नगर-निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रक पर लगे पावर स्प्रेयर को ‘DBKM’ नामक एक विशेष प्रकार के वैगन पर लोड किया गया है.

एंटी लार्वा स्प्रे का किया जाएगा छिड़काव

मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ने आदर्श नगर और बादली होते हुए राठधाना तक पटरियों के किनारे 50-60 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रों को सेनिटाइज करने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया और वापस नई दिल्ली लौट आई. दिल्ली डिवीजन के अनुसार, यह ट्रेन 21 सितंबर तक चलेगी और NCR इलाकों को कवर करेगी. अगर मच्छरों की संख्या अधिक बढ़ती है तो दिन में दो बार चक्कर लगाएगी, ताकि उनकी संख्या को कम किया जा सके.

ट्रेन 75 किलोमीटर तक तय करेगी दूरी

प्रेस नोट के मुताबिक, मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स के प्रत्येक यात्रा में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस ट्रेन को बनाने का उद्देश्य है कि रेलवे लाइन के किनारों पर बने गड्ढों में मच्छरों की प्रजनन दर को काफी हद को नियंत्रित किया जा सके. यह पब्लिक प्लेस में लोगों के हेल्थ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि रेलवे कॉलोनियों और रेलवे की जमीन पर भी मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अच्छा तरीका माना जा रहा है. इसके अलावा रेलवे ओवरहेड टैंकों की सफाई और पानी की टंकियों के ढक्कनों को बदलने का भी काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir में तीन चरणों में होंगे मतदान, जानें किस सीट पर कब डाले जाएंगे वोट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00